झारखंड के इन 2 विद्यार्थियों ने लहराया परचम, इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के तहत मिलेगा 80 हजार रुपये

झारखंड के जमशेदपुर राजेंद्र विद्यालय में पढ़ने वाले 2 छात्रों को इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए चयन किया गया है. दोनों ने इस बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. जबकि चयनित विद्यार्थियों को हर साल 80,000 रुपये मिलते हैं.

By Sameer Oraon | September 27, 2022 11:50 AM

जमशेदपुर: राजेंद्र विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने शहर का नाम रोशन किया है. भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से देश के होनहार व प्रतिभाशाली को दी जाने वाली इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए राजेंद्र विद्यालय के दो विद्याार्थियों (हर्ष नानरा व ओमिशा श्री ) का चयन किया गया है.

दोनों ने इस साल राजेंद्र विद्यालय से बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि हर्ष नानरा को बोर्ड परीक्षा में 98.50 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे. वहीं, ओमिशा श्री को 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये थे. हर्ष नानरा को नीट की परीक्षा में भी सफलता हासिल हुई. दोनों विद्यार्थियों की सफलता से स्कूल प्रबंधन में उत्साह है. वर्ष 2020 में स्कूल के तीन छात्र को उक्त स्कॉलरशिप दी गयी थी. अगले साल के लिए स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.

क्या है योजना :

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा देश के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूझान पैदा करने के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन ( एसएचइ ) स्कीम चलाती है. इसके लिए विद्याार्थियों ने अक्तूबर में आवेदन किया था. भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, कॉलेज या विश्वविद्यालय से बेसिक या नेचुरल साइंस में बीएसी, इंटेग्रेटेड एसएमसी डिग्री कोर्स करने वाले इसके लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं. साथ ही आइआइटी जेइइ, नीट में टॉप 1,000 रैंक होल्डर्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

मिलेगा ये लाभ 

चयनित विद्यार्थियों को हर साल 80,000 रुपये मिलेंगे. 80,000 में से 60,000 रुपये प्रति माह 5,000 रुपये के तौर पर बच्चों को मिलेंगे. जबकि हर साल समर रिसर्च प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए 20,000 रुपये मिलेंगे. समर रिसर्च प्रोजेक्ट में शामिल होना अनिवार्य होगा.

Next Article

Exit mobile version