वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जिले में काम करने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टरों व नर्सों को दिन में दो बार बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया गया है. इसमें स्थायी के साथ आउटसोर्स में काम करने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. वहीं इसकी मॉनिटरिंग सिविल सर्जन व अस्पताल के अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा किया जाना है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अस्पताल व अन्य जगहों पर काम करने वाले कई स्वास्थ्यकर्मी व डॉक्टर समय पर अपनी हाजिरी नहीं बनाते है, जबकि विभाग को निर्देश है कि उन सभी का बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने के बाद ही वेतन देना है. इसके बाद भी कई कर्मचारी व डॉक्टर हाजिरी नहीं बना रहे हैं. वहीं कई ऐसे कर्मचारी व डॉक्टर हैं, तो अपनी हाजिरी बनाने के बाद चले जाते हैं, उन सभी बच्चों को ध्यान में रखते हुए दो बार हाजिरी बनाने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है