Jamshedpur News.
जिले में तेजी से बढ़ रही ठंड को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने सदर अस्पताल व सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ठंड से बचने के लिए उपाय करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने कहा कि ठंड के समय में सबसे अधिक सर्दी-खांसी, एलर्जी, वायरल फीवर, अस्थमा सहित अन्य मरीज इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों को कंबल देने के साथ ही बच्चा वार्ड व एनआइसीयू में रूम हीटर लगाने को कहा है. इसके साथ ही मरीजों के परिजनों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने एमजीएम अस्पताल में लगभग सभी मरीजों को कंबल दिया जा रहा है. इसके साथ ही शिशु रोग विभाग में हीटर लगाने की व्यवस्था की जा रही है. अस्पताल के मेडिकल विभाग में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है