17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी कार्मिकों को मतदान का निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र का किया निरीक्षण

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सिदगोड़ा स्थित महिला विश्वविद्यालय परिसर में मतदान कर्मी, पुलिस बल एवं गृह रक्षक, अनिवार्य सेवा, अन्य श्रेणी, वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के लिए बनाए गये पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, डीटीओ धनंजय, सीओ जमशेदपुर सदर मनोज कुमार मौजूद रहे. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अब तक हुए मतदान की जानकारी ली. साथ ही हेल्प डेस्क के माध्यम से मतदाताओं को गाइड किये जाने तथा मतदान सुविधा केंद्र में बिजली, पेयजल, शौचालय, पंखे आदि की उपलब्धता से अवगत हुए. साथ ही चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी कार्मिकों को निर्देश दिया कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.पूर्वी सिंहभूम जिला में रविवार से पोलिंग पार्टी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, होमगार्ड तथा जिले के पदाधिकारी व कर्मी एवं आवश्यक सेवाओं के मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वोटिंग को लेकर मतदाता भी काफी उत्साहित दिखे. मतदान के पश्चात जिले के कार्मिक उत्साहपूर्वक अपने सोशल मीडिया अकाउंट, व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो डालकर मतदाताओं से 13 नवंबर को वोट करने की अपील भी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें