मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त पारा मेडिकल कर्मियों को मानदेय देने का निर्देश

सभी स्वास्थ्यकर्मियों को 300 रुपये एकमुश्त मानदेय मिलेगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 6:45 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को चुनाव के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, बीमारी की स्थिति में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया था. इसे लेकर एएनएम, जीएनएम, एमपीडब्ल्यू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में से एक की तैनाती पोलिंग स्टेशन पर की गयी थी. चुनाव में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को 300 रुपये एकमुश्त मानदेय देने के लिए कहा गया है. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को पत्र लिखकर सभी को मानदेय देने को कहा है. वहीं जिले में इस कार्य में लगे स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि अभी तक उन सभी को यह पैसा नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version