अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देने का निर्देश
अभियान के तहत 1300 महिलाओं का बंध्याकरण और 50 पुरुषों का नसबंदी करने का लक्ष्य
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जिले में विश्व जनसंख्या दिवस पर अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर पूरे जिले में रथ निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि इस विश्व जनसंख्या दिवस पर विभाग द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 1300 महिलाओं का बंध्याकरण और 50 पुरुषों का नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि सहिया व एएनएम को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं को बंध्याकरण के लिए प्रोत्साहित करें. इसके साथ ही लोगों को परिवार नियोजन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ ही विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताने के लिए कहा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकें. वहीं इसको लेकर जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन संबंधित शिविर लगाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है