24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: गरीब, बेसहारा व खुले में सोने वालों को रैन बसेरा में पहुंचाने का निर्देश

पदाधिकारी हर संभव प्रयास करें कि ठंड से बचाव के लिए आगे भी प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था हो और खुले में सोने वालों को रैन बसेरा में पहुंचाया जाये.

जमशेदपुर: तापमान में गिरावट तथा शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थान व रेलवे स्टेशन के आसपास में अलाव की व्यवस्था की जा रही है. सभी रैन बसेरा व आश्रय गृह में ठंड से बचाव के लिए कंबल, भोजन व अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गयी हैं. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीब, बेसहारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले स्थानों में न सोये. पदाधिकारी हर संभव प्रयास करें कि ठंड से बचाव के लिए आगे भी प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था हो और खुले में सोने वालों को रैन बसेरा में पहुंचाया जाये.

Also Read: जमशेदपुर: घरों में सजेंगे चांदी के राम दरबार, दीयों की रौशनी से जगमगा उठेगा सरायकेला का यह मंदिर
चक्रधरपुर गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी को दी गयी विदाई

चक्रधरपुर गुरुद्वारा के गुरु घर के वजीर के रूप में 30 वर्ष से सेवा कर रहे ज्ञानी नरेंद्र सिंह को शुक्रवार को विदाई दी गयी. उन्हें शॉल भेंट किया गया. इस अवसर पर सीजीपीसी के सलाहकार हरविंदर सिंह मंटू, प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, अजीत सिंह एवं अन्य पदाधिकारी ने शॉल भेंट किया. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अजीत सिंह, महेंद्र सिंह, राजीव छाबड़ा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें