Jamshedpur news. साकची अस्पताल को नये अस्पताल में 26 तक शिफ्ट करने का निर्देश, जल्द दूर होगी पानी की समस्या

प्राचार्य से कुर्सी व टेबल की खरीदारी करने, कौन-कौन मशीन की खरीदारी करनी है, उसकी लिस्ट बनाकर टेंडर करने व आपसी तालमेल के साथ काम करने का निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:35 PM

Jamshedpur news.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नये अस्पताल को शुरू करने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा, अधीक्षक डॉ शिखा रानी के साथ आइटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपांकर चौधरी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.इसमें प्राचार्य व अधीक्षक ने मेडिकल दवा रखने की जगह, पानी की समस्या, पार्किंग एरिया की समस्या उठाया. इस पर आइटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने प्राचार्य व अधीक्षक को कहा कि किसी भी हाल में 26 जनवरी तक साकची स्थिति अस्पताल को नये अस्पताल में शिफ्ट करना है. इसकी तैयारी करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने पीएचडी विभाग को निर्देश दिया कि 26 तक पानी की व्यवस्था अस्पताल में कर दें, ताकि अस्पताल को शिफ्ट किया जा सके. उन्होंने प्राचार्य से कुर्सी व टेबल की खरीदारी करने, कौन-कौन मशीन की खरीदारी करनी है, उसकी लिस्ट बनाकर टेंडर करने व आपसी तालमेल के साथ काम करने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जगह की कमी होती है, तो अस्पताल के सामने बनी कैथ लैब बिल्डिंग को भी यूज किया जा सकता है. ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह का सख्त निर्देश है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू किया जाये. 31 जनवरी तक उसे शुरू करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अभी तक उसमें कुछ भी काम नहीं हुआ है. वहीं एलएंडटी द्वारा अभी भी काम जारी रखे हुए है. शुक्रवार से नये अस्पताल को फ्लोर वाइज हैंडओवर लेने का भी कार्य शुरू होना था. वहीं भी शुरू नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version