Jamshedpur news. कुष्ठ रोगियों की जांच अभियान धीमी, सिविल सर्जन ने दिया तेजी लाने का निर्देश

जिले में सर्वे टीम द्वारा आठ लाख 32 हजार 920 लोगों की शारीरिक जांच कर 890 संदेहास्पद कुष्ठ रोगी को चिह्नित किया गया एवं कुल 14 कुष्ठ रोगियों की पुष्टि हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 6:43 PM

Jamshedpur news.

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ब्लॉक में कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अभी तक पूरे जिले में सर्वे टीम द्वारा आठ लाख 32 हजार 920 लोगों की शारीरिक जांच कर 890 संदेहास्पद कुष्ठ रोगी को चिह्नित किया गया एवं कुल 14 कुष्ठ रोगियों की पुष्टि हुई है. उन सभी को दवा दी गयी. अभी तक चाकुलिया में सबसे ज्यादा 157 संदिग्ध कुष्ठ रोगी व बहरागोड़ा में 17 सबसे कम कुष्ठ रोगी मिले हैं. अभी तक कुष्ठ रोग खोज अभियान में 14 कुष्ठ मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गयी. सिविल सर्जन द्वारा ऑनलाइन बैठक में समीक्षा के दौरान पाया कि बहरागोड़ा, मुसाबनी, डुमरिया, पोटका, जुगसलाई तथा पटमदा में संदेहास्पद कुष्ठ रोगियों की खोज एवं उनके स्क्रीनिंग बहुत धीमी गति से चल रही है. उन्होंने सभी संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सहियाओं द्वारा संदेहास्पद मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर चिकित्सा पदाधिकारी के साथ स्क्रीनिंग में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया. वहीं डॉ मृत्युंजय धाउड़िया ने बताया कि कुष्ठ रोगियों को भी उनके चिकित्सीय अवधि के दौरान प्रत्येक माह 500 रुपये दिये जायेगे. वहीं जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो ने लोगों को बताया कि कुष्ठ रोगियों के घरवालों को भी डॉक्टर द्वारा जांच कराने से 100 रुपये प्रति व्यक्ति दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version