Jamshedpur news. फाइलेरिया अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने का निर्देश

रामदासभट्ठा, सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, काशीडीह, गोलमुरी, बर्मामाइंस, नीलडीह, एग्रिको, सिदगोड़ा, भालुबासा, बारीडीह में चला अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 7:42 PM

Jamshedpur news.

धतकीडीह सामुदायिक केंद्र में शुक्रवार को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के अलग-अलग जगहों से 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया. इसके पहले टाटा स्टील यूआइएसएल के तहत रामदासभट्ठा, सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, काशीडीह, गोलमुरी, बर्मामाइंस, नीलडीह, एग्रिको, सिदगोड़ा, भालुबासा, बारीडीह सहित अन्य जगहों पर फाइलेरिया को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. धतकीडीह सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने एमडीए कार्यक्रम के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान फाइलेरिया बीमारी को रोकने के लिए काफी प्रभावी कदम है. उन्होंने एक ई-वाहन आधारित आइइसी (सूचना, शिक्षा और संचार) पहल का भी उद्घाटन किया. इसका उद्देश्य जनता में जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मित्रा ने बताया कि जिले में 10 से 25 फरवरी तक पूरे जिले में इस अभियान को चलाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान डॉ आलोक सुमन शर्मा, चीफ मैनेजर, ने प्रश्न-उत्तर सत्र के माध्यम से स्वयंसेवकों को शिक्षित और जागरूक किया. इस सत्र में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. टाटा स्टील यूआइएसएल एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की रोकथाम योग्य रोगों के खिलाफ प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version