एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नये अस्पताल को आठ फरवरी तक शुरू करने का निर्देश
साकची स्थित अस्पताल को वहां शिफ्ट करना है
Jamshedpur news.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नये अस्पताल को आठ फरवरी तक शुरू कर देने व साकची स्थित अस्पताल को वहां शिफ्ट करने का निर्देश अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने दी है. इसे लेकर अधीक्षक ने सभी विभाग के एचओडी को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया कि 17 जनवरी 2025 को प्रशासन के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश मिला है कि साकची स्थित एमजीएम अस्पताल को पांच से आठ फरवरी के बीच डिमना मानगो स्थित नये अस्पताल भवन में शिफ्ट करना है. इसे लेकर सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया जाता है कि अपने-अपने विभागों से संबंधित सभी सामानों को नये अस्पताल भवन में शिफ्ट करने के लिए सामानों की पूर्ण सूची तैयार कर 24 जनवरी तक अधीक्षक के कार्यालय में जमा करें, ताकि निर्धारित समय अनुसार सभी सामानों को शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन व पैकर्स एंड मूवर्स को सूची दी जा सके.पानी, पार्किंग व सड़क की सुविधा नहीं
अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल को शिफ्ट करने की तैयारी कर ली गयी है, लेकिन अभी तक बिल्डिंग तैयार नहीं हुई है. उसमें काम चल रहा है. इसके साथ ही अस्पताल में पानी की सुविधा अभी तक नहीं हुई है. सड़क व पार्किंग भी तैयार नहीं है. मरीज व डॉक्टर अपनी गाड़ी को कहां पार्क करेंगे, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
पानी के कनेक्शन के लिए खुला टेंडर
कॉलेज के नये अस्पताल के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए मंगलवार को प्राचार्य के कार्यालय में टेंडर खोला गया. इसके साथ ही जल्द से जल्द पानी का कनेक्शन देने के लिए कहा गया, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि अस्पताल परिसर में अलग-अलग जगहों पर बोरिंग की गयी है, लेकिन उसको पानी की पाइप से जोड़ने का काम बाकी है. इसके साथ ही जहां पानी जमा करना है, उसको पाइप से जोड़ा नहीं गया है. इसमें अभी टाइम लगेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है