Basketball: Chinmaya Vidyalaya wins double title

jamshedpur sports news basketball. झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन और ईस्ट सिंहभूम बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से चिन्मया विद्यालय, टेल्को में आयोजित इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:35 PM

जमशेदपुर. झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन और ईस्ट सिंहभूम बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से चिन्मया विद्यालय, टेल्को में आयोजित इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के बालक व बालिका दोनों वर्गों में चिन्मया विद्यालय की टीम चैंपियन बनी. बालिका वर्ग के फाइनल में चिन्मया विद्यालय की टीम ने आरएमएस खूंटाडीह को हराया. वहीं, बालक वर्ग के फाइनल में चिन्मया विद्यालय की टीम ने गोविंद विद्यालय तामुलिया को हराकर खिताब जीता. प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खसरावां जिले के खेल पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम के खेल पदाधिकारी अवनिश त्रिपाठी, समाजसेवी अरविंद दुबे व अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट में कुल 25 टीम (18 बालक व 7 बालिका) ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version