जमशेदपुर. झारखंड राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन व ईस्ट सिंहभूम बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से चिन्मया विद्यालय टेल्को में शनिवार से इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिटी एसपी कुमार सुभाशीष, विशिष्ट अतिथि भरत सिंह , मानस कुमार मिश्रा , चिन्मया स्कूल की प्राचार्या मिना विलखु, शिव शंकर सिंह, गुरमीत सिंह तोते, आरके सिंह , राकेश नहटा, गुरदीप सिंह, अखिलेश चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. पहला मैच चिन्मया विद्यालय और आरएमएस खूंटाडीह के बीच खेला गया. इसमें चिन्मया विद्यालय की टीम विजयी रही. इस टूर्नामेंट में कुल 25 टीमें (18 बालक, 7 बालिका) हिस्सा ले रही है. रविवार को टूर्नामेंट का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है