झारखंड के जूनियर शटलरों को अंतरराष्ट्रीय कोच दे रहे हैं ट्रेनिंग

JHARKHAND BADMINTON : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से राज्य के जूनियर खिलाड़ियों के लिए 15 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:59 PM

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से राज्य के जूनियर खिलाड़ियों के लिए 15 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया है. टाटा स्टील व रुंगटा संस के सहयोग से आयोजित इस ट्रेनिंग कैंप में जूनियर शटलरों को स्किल ट्रेनिंग के साथ-साथ मैच प्रेशर हैंडल करने की भी विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. यह एक परफॉर्मेंस बेस ट्रेनिंग कैंप है. जहां, ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय कोच उत्सव मिश्रा, सचिन राणा, श्रेयांश जायसवाल और टाटा स्टील के विवेक कुमार शटलरों को आने वाले राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए तैयार कर रहे हैं. इस कैंप के दौरान मंगलवार को जेबीए के सचिव प्रभाकर राव भी मौजूद थे. मौके पर उत्सव घोष ने कहा कि झारखंड में टैलेंट की कमी नहीं है. साथ ही ट्रेनिंग के लिए अच्छी सुविधायें व सपोर्ट सिस्टम भी है. इस तरह के ट्रेनिंग कैंप से युवाओं को और जूनियर खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन व कमियों को दूर करने में मदद मिलेगी. उन्होंने हाल ही में जापान पैरा इंटरनेशनल में पदक जीतने वाले जमशेदपुर के उमेश विक्रम कुमार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि विक्रम भी इस राज्य के खिलाड़ी और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में वह पैरालिंपिक में भारत के लिए पदक हासिल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version