14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 12 बाइक बरामद

चोरी की बाइक को पश्चिम बंगाल में बेचने वाला अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, जानकारी देते सिटी डीएसपी सुधीर कुमार

अलग अलग जगहों से बाइक चोरी करने के बाद पश्चिम बंगाल में बेचते थे बाइक

Interstate bike theft gang/Jamshedpur साकची पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह (interstate bike theft gang) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. पुलिस ने उनके निशानदेही पर चोरी हुई 12 बाइक को अलग अलग जगहों से बरामद किया है. इस गिरोह में शामिल कुछ लोग अब भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पश्चिम बंगाल (West Bengal)में छानबीन कर रही है. गिरफ्तार होने वालों में आदित्यपुर सालडीह बस्ती के दुर्गा महतो,चक्रधरपुर शांतिनगर के प्रदीप महतो और नीमडीह के भोजोहरि महतो शामिल है. पूछताछ के बाद तीनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. उक्त जानकारी सिटी डीएसपी सुधीर कुमार ने साकची थाना में सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिये. DYSP सुधीर कुमार ने बताया कि साकची, बिष्टुपुर और आस पास के क्षेत्रों में लगातार वाहन की चोरी हो रही थी. लगातार चोरी को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. उसके बाद नौ जून को पुलिस को सूचना मिली कि साकची के एमजीएम अस्पताल के पास दो युवक संदिग्ध रूप से दिखाई दे रहे है. सूचना मिलने के बाद साकची पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. जहां से पुलिस ने दुर्गा महतो और प्रदीप महतो को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. उसके बाद उसके निशानदेही पर पुलिस ने पुलिस ने नीमडीह थाना (Nimdih Thana) क्षेत्र के मुरुकडीह हेवेन निवासी भजोहरि महतो को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की. पुलिस ने बताया कि अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह जमशेदपुर के अलावे भी कई जगहों से बाइक की चोरी की है. वे लोग काफी लंबे समय से बाइक चोरी कर बेचने का काम कर रहे है.
अलग अलग जगहों पर छुपा कर रखे थे Bike :
interstate bike theft gang चोरी की बाइक को अलग अलग घरों में घूपा कर रखे थे. कई चोरी की बाइक को उन लोगों ने बेंच भी दिया है. भजोहरि से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो भजोहरि के निशानदेही पर छापेमारी कर नीमडीह थाना क्षेत्र से 11 बाइक बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि चोरी की बाइक के बारे में किसी को कोई शक नहीं हो, इसके लिए वे लोग बाइक को चोरी करने के बाद अलग अलग जगहों पर छुपा कर रख देते थे. उसके बाद जब बाइक का कोई ग्राहक मिलता था तो वे लोग चोरी की बाइक को निकाल कर ग्राहक को देते थे.


जैसे-तैसे दाम में पश्चिम बंगाल (West bengal) में बेचते थे चोरी की बाइक :
Dysp सुधीर कुमार ने बताया कि गिरोह का मास्टर माइंड भजोहरि महतो है. दुर्गा और प्रदीप दोनों बाइक की चोरी करने का काम करते है. बाइक चोरी करने के बाद दोनों बाइक को जैसे-तैसे भजोहरि के पास पहुंचा देते थे. उसके बाद भजोहरि उस बाइक को पश्चिम बंगाल में ले जा कर बेच देता था. चोरी की बाइक खरीदने के लिए भी उसके संपर्क में पश्चिम बंगाल के कई लोग थे. इस कारण से चोरी की बाइक को बेचने में कोई दिक्कत नहीं होती थी. पुलिस ने बताया कि वे लोग चोरी की बाइक को जैसे-तैसे दाम में बेंच देते थे. पांच हजार से 15 हजार तक में बाइक को बेंच कर रुपये आपस में बांट लेते थे. बाइक चोर गिरोह चोरी करने के बाद बाइक को जल्द से जल्द बेचने की हड़बड़ी होती थी. इस कारण से वे लोग कम दाम में भी बाइक को बेच कर फिर से बाइक चोरी में जुट जाते थे.
पश्चिम बंगाल से जुड़े है गिरोह :
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का तार पश्चिम बंगाल से जुड़ा हुआ है. बाइक चोरी करने के बाद हर बाइक को पश्चिम बंगाल में ही बेंचा जाता है. चोरी की कुछ बाइक पश्चिम बंगाल में भी है. इस गिरोह के लोग पश्चिम बंगाल में रह कर बाइक की खरीद- बिक्री का काम कराते है. पुलिस पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal police) से संपर्क कर वहां भी छापेमारी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें