इंटक ने विधानसभा चुनाव में मांगें चार सीट
झारखंड प्रदेश इंटक ने आगामी विधानसभा चुनाव में बोकारो, धनबाद, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम ( जमशेदपुर) से इंटक कार्यकर्ता को विधानसभा में टिकट देने की मांग की है.
जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी, धनबाद और बोकारो सीट पर किया दावा
जमशेदपुर पूर्वी से राकेश्वर पांडेय तो पश्चिम से रघुनाथ पांडेय दावेदारअशोक झा, जमशेदपुर
झारखंड प्रदेश इंटक ने आगामी विधानसभा चुनाव में चार सीटों पर दावेदारी की है. रविवार को जमशेदपुर के वायर प्रोडक्ट वर्कर्स यूनियन कार्यालय में प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बोकारो, धनबाद, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से इंटक कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव में टिकट देने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड अलग राज्य गठन से लेकर इसके विकास में मजदूरों का अहम योगदान रहा है. इसमें इंटक का अहम रोल रहा है. ऐसे में इंटक नेताओं को भी विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए. इंटक नेताओं की अनदेखी के कारण कांग्रेस पार्टी को अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे हैं. मजदूर नेताओं को भी चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए.बैठक में झारखंड इंटक के सदस्यों को संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में नयी यूनियन बनाने एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सरकारी सुविधाएं, पीएफ एवं इएसआई का लाभ कैसे मिले, आदित्यपुर क्षेत्र में स्थापित झारखंड की दूसरे सबसे बड़ी इएसआई के अस्पताल में हो रही असुविधाओं पर विचार-विमर्श किया गया.
सात जुलाई को हजारीबाग में प्रदेश इंटक कार्यकारिणी की बैठक
बैठक में तय हुआ कि झारखंड इंटक प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक सात जुलाई को हजारीबाग के टाउन हॉल में होगी. बैठक में इंटक के सभी विंग, महिला इंटक, यूथ इंटक के नेता, कार्यकर्ता भाग लेंगे. कार्यकारिणी की बैठक में इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री संजय सिंह भी शामिल होंगे. बैठक में झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह समेत कई उपस्थित थे.पूर्वी से राकेश्वर पांडेय, पश्चिम से रघुनाथ पांडेय दावेदार
इंटक के दो राष्ट्रीय स्तर के नेता जमशेदपुर में विधानसभा चुनाव में प्रबल दावेदार हैं. इनमें जमशेदपुर पूर्वी से राकेश्वर पांडेय तो पश्चिम से रघुनाथ पांडेय का नाम शामिल है. राकेश्वर जहां टाटा समूह की अधिकतर कंपनियों में संचालित यूनियनों, क्लब एंड रेस्टोरेंट के अध्यक्ष हैं. वहीं रघुनाथ पांडेय जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष सहित झारखंड इंटक के वाइस प्रेसिडेंट, इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट, झारखंड ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष, असंगठित मजदूर यूनियन के अध्यक्ष, नेशनल इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स यूनियन, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन सहित कई मजदूर यूनियनों से जुड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है