जमशेदपुर : उपायुक्त कार्यालय सभागार में गुरुवार को एसएसपी किशोर कौशल ने शहरी और ग्रामीण थाना प्रभारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मासिक क्राइम मीटिग की. निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी हथियारधारी की जांच कर रिपोर्ट दो दिनों के अंदर कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे. यातायात थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगे नेम प्लेट एवं चार पहिया वाहनों पर लगे ब्लैक फिल्म के विरूद्ध कार्रवाई करें.एसएसपी ने चार वर्षों से अधिक समय से लंबित कांडों का निष्पादन करने, पॉक्सो एक्ट से संबंधित कांडों को 60 दिन के अंदर निष्पादित करने, दो से अधिक सम्पत्तिमूलक या अन्य संगीन कांड दर्ज अपराधियों के विरूद्ध सीसीए, निगरानी प्रस्ताव समर्पित करने, पासपोर्ट का सत्यापन पांच दिन के अंदर पूरा कर पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया. पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक परेशान नहीं करने का निर्देश दिया.
एसएसपी ने लोकसभा चुनाव और अपराध नियंत्रण काे लेकर थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
एसएसपी ने डायल 112 के तहत प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को 30 मिनट के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वही,आगामी तीन मार्च को टाटा स्टील के संस्थापक दिवस के दिन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में ग्रामीण, शहर घूमने के लिए आते हैं, जिसके मद्देनजर चेन स्नैचिंग, लूट, छिनतई, गृहभेदन की वारदात में बढ़ोतरी होने की आशंका रहती है. ऐसे में क्षेत्र में निगरानी व गश्ती लगातार बढाने का निर्देश दिया. वही, रिहायशी इलाकों एवं मुख्य बाजारों में विशेष निगरानी और गश्त करने को कहा. बैठक में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत सभी डीएसपी भी मौजूद थे.