वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा अंचल के पूर्व सीओ चंद्रशेखर के खिलाफ लगे आरोप की जांच के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की गयी है. आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव सह आरटीआइ कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कृतिवास मंडल ने जिले के डीसी को इसके लिए लिखा है. श्री मंडल ने कहा है कि उनकी शिकायत पर सीओ का तबादला देवघर जिला के करों प्रखंड में कर दिया गया है, लेकिन पूर्व सीओ के खिलाफ लगे आरोप की जांच की फाइल दबा दी गयी है. कृतिवास मंडल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय राजस्व मंत्रालय भारत सरकार के भ्रष्टाचार में शिकायत दर्ज कराया था कि पटमदा अंचल के पूर्वी सीओ चंद्रशेखर तिवारी को मुख्यालय में सरकारी आवास एक मार्च 2011 से आवंटित होने के बावजूद वे जमशेदपुर के पारडीह स्थित अपने निजी आवास में रहते थे और सरकारी गाड़ी से 30 किलोमीटर दूर कार्यालय आना- जाना करते थे. उनका स्थायी पता कमलपुर पटमदा अंचल कार्यालय के अंतर्गत होने के बावजूद गृह जिला में पदस्थापित किया गया. 24 अगस्त 23 को तत्कालीन डीसी से शिकायत करने पर एडीसी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी. 11 नवंबर 2023 को जांच करने एडीसी नहीं पहुंचे, तब कृतिवास मंडल के राजस्व मंत्रालय भारत सरकार से शिकायत पर पूर्व सीओ पर लगे आरोप की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने जांच की और उनका स्थानांतरण गृह जिला से कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है