19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर पर चढ़ा आइपीएल का खुमार

15 thousand cricket lover watch the live telecast on big screen.

जमशेदपुर. एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में शनिवार को बीसीसीआइ की ओर से जमशेदपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आइपीएल फैन पार्क का आयोजन किया गया. बड़े स्क्रीन पर लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच खेले गये रोमांच मैच का सीधा प्रारण किया गया. मैच का आनंद लेने के लिए लगभग 15 हजार क्रिकेट प्रेमी एग्रिको मैदान पहुंचे और जमकर मस्ती की. पूरे मैदान का माहौल स्टेडियम की तरह बनने से लोगों ने इसका भरपूर आनंद उठाया. रविवार को भी फैन पार्क में दो मैचों का प्रसारण किया जायेगा. रविवार को डेढ़ बजे से ही दर्शकों को फैन पार्क में इंट्री दी जायेगी. रविवार को साढ़े तीन बजे से हैदराबाद व गुजरात के मैच का सीधा प्रसारण होगा. वहींं शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मैच का आनंद दर्शक फैन पार्क में आकर ले सकते है. फैन पार्क के दौरान बुर्जुगों, दिव्यांगों और वीआइपी गेस्ट के मैच देखने के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. दिव्यांग लोगों के लिए रैंप भी बनाये गये है. आइपीएल फैन पार्क में छोटे बच्चों और युवाओं के लिए फन स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया था. युवाओं की सबसे ज्यादा भीड़ बॉलिंग मशीन के सामने बैटिंग करने की रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें