20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Satta: जमशेदपुर में आइपीएल पर सट्टा लगाने वाले 6 गिरफ्तार, सट्टेबाजी व जुआ का सरगना कन्हैया भी पुलिस के हत्थे चढ़ा

IPL Satta: जमशेदपुर में आइपीएल पर सट्टा लगाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई में सट्टेबाजी व जुआ का कारोबार चलाने वाले सरगना कन्हैया प्रसाद भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बिष्टुपुर पुलिस ने शनिवार को जुआ खेलते इन 6 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 7,050 रुपये, सट्टा की छह रसीद बुक, सट्टा ड्रॉ का नंबर लिखी चार काॅपी, सट्टा का नंबर लिखा थर्मोकोल बोर्ड और एक पेन बरामद किया है.

IPL Satta: जमशेदपुर : जमशेदपुर में आइपीएल पर सट्टा लगाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई में सट्टेबाजी व जुआ का कारोबार चलाने वाले सरगना कन्हैया प्रसाद भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बिष्टुपुर पुलिस ने शनिवार को जुआ खेलते इन 6 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 7,050 रुपये, सट्टा की छह रसीद बुक, सट्टा ड्रॉ का नंबर लिखी चार काॅपी, सट्टा का नंबर लिखा थर्मोकोल बोर्ड और एक पेन बरामद किया है.

जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके नाम कन्हैया प्रसाद, सरफराज, जाहिद हुसैन उर्फ मिंटू, पवन कुमार चौधरी, धर्मेंद्र यादव और राजा खान हैं. ये पिछले कई दिनों से क्षेत्र में जुआ खेलवा रहे थे. उक्त जानकारी डीएसपी सीसीआर अरविंद कुमार ने बिष्टुपुर थाना में संवाददाता सम्मेलन करके दी.

अरविंद कुमार ने बताया कि बिष्टुपुर बाजार के चूना शाह बाबा मजार के पास सट्टेबाजी और जुआ के संचालन की सूचना मिली थी. उसके बाद बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने टीम गठित की. सूचना थी कि कन्हैया प्रसाद साव के कार्यालय में सट्टा की पर्ची काटी जा रही है.

Also Read: बंगाल से पुणे व चेन्नई के लिए दो नयी ट्रेनों की दक्षिण पूर्व रेलवे ने की घोषणा, इन राज्यों के लोगों की यात्रा होगी आसान

बताया गया था कि वहां आइपीएल क्रिकेट पर भी दांव लगता है. इसी सूचना के आधार पर टीम ने कन्हैया प्रसाद साव के कार्यालय को घेर कर छापामारी की और सरगना कन्हैया प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर उसके अन्य पांच सहयोगियों को भी पकड़ लिया गया.

सट्टेबाजी में दो बार जेल जा चुका है कन्हैया

पुलिस ने बताया है कि कन्हैया प्रसाद साव इससे पहले 9 अगस्त, 2017 और 11 सितंबर, 2017 को सट्टा का संचालन करने के आरोप में जेल जा चुका है. छापामारी टीम में दारोगा राहुल सिंह, अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार, हीरालाल कुमार, आरक्षी विनय कुमार और पवन यादव व अन्य शामिल थे.

Also Read: पूजा करने देवघर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री को तीर्थ पुरोहितों ने घेरा, रघुवर दास ने लगाया मुख्य सचिव को फोन

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें