IRCTC/Indian Railways News : रांची : कोरोना वायरस संक्रमण व लॉकडाउन के कारण रद्द हुए हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसके परिचालन की हरी झंडी दिखा दी है. इसके परिचालन से हावड़ा से टाटानगर, बड़बिल आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलने लगी है. आइये जानते हैं ये ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी.
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के कारण विगत 11 सितंबर, 2020 को दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द करने की घोषणा की थी. इस घोषणा के आलोक में 12 सितंबर, 2020 से इस जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन बंद हो गया था. लेकिन, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 28 नवंबर, 2020 से हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी दे दी.
ट्रेन संख्या (02021) हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन और ट्रेन संख्या (02022) बड़बिल-हावड़ा-बड़बिल पूजा स्पेशल का परिचालन अब ट्रेन संख्या (12021/12022) हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के अपने समयानुसार एवं ठहराव के तहत चला करेंगी.
Also Read: 179 लोगों का कटा चालान, रांची में बिना हेलमेट व मास्क चेकिंग ड्राइव के चौथे दिन 89 हजार से अधिक की हुई वसूली
ट्रेन संख्या (12021) हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह 6:20 बजे खुलेगी और बड़बिल दोपहर 12:55 बजे पहुंचेगी. इस जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव हावड़ा के बाद खड़गपुर, घाटशिला होते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुुंचेगी. टाटानगर से यह ट्रेन चाईबासा, डोंगवापूसी, नोवामुंडी और बड़ाजामदा होते हुए बड़बिल पहुंचेगी. कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सीनी और राजखरसावां रेलवे स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है.
ट्रेन संख्या (12022) बड़बिल-हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन बड़बिल स्टेशन से 13:45 बजे खुलेगी. इसके बाद बड़ाजामदा 14:05 बजे, नोवामुंडी 14:31 बजे, चाईबासा 15:43 बजे और टाटानगर 16:50 बजे पहुचेंगी. इसके बाद टाटानगर से यह ट्रेन घाटशिला 17:33 बजे, खड़गपुर 18:57 बजे होते हुए हावड़ा स्टेशन 20:15 बजे पहुंचेगी. यह
Posted By : Samir Ranjan.