Indian Railways News: टाटा- कटिहार ट्रेन आज से पकड़ेगी रफ्तार, जमशेदपुर वासियों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

टाटा से कटिहार की सीधी ट्रेन सेवा बुधवार से शुरू हो रही है. इसके साथ ही जमशेदपुर वासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है. जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो टाटा-कटिहार ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पहले टाटा- छपरा के साथ कटिहार के लिए एक लिंक ट्रेन जाती थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2021 7:11 PM

IRCTC/ Indian Railways News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : टाटानगर से कटिहार के लिए सीधी ट्रेन सेवा बुधवार (17 नवंबर, 2021) से शुरू हो रही है. जमशेदपुर वासियों की वर्षों पुरानी मांग बुधवार को पूरी हो रही है. सांसद विद्युत वरण महतो के अथक प्रयास ने रंग लाया है. बुधवार की रात 9:15 बजे सांसद श्री महतो टाटा-कटिहार ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

इस ट्रेन का वर्तमान नंबर 08141 एवं 08142 है, जबकि नियमित रूप से इस ट्रेन का नंबर 18181 एवं 18182 होगी. मालूम हो कि इससे पूर्व कटिहार के लिए एक लिंक ट्रेन टाटा- छपरा के साथ जाती थी. इस लिंक में कम बोगी रहने के कारण काफी संख्या में कटिहार के रास्ते उत्तर बिहार जाने वाले लोग वंचित रह जाते थे. साथ ही इस लिंक ट्रेन के कारण बरौनी में अक्सर विलंब हो जाया करता था.

Also Read: जमशेदपुर के इस पंचायत के ग्रामीणों को इलाज के लिए करना पड़ता है 12 KM का सफर, मूलभूत सुविधाओं का भी है अभाव

टाटानगर-कटिहार ट्रेन के खुलने के साथ जहां झारखंड से उत्तर बिहार सीधे तौर पर जुड़ गया है, वहीं दूसरी ओर काफी संख्या में यात्री इससे लाभान्वित होंगे. जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने इस ट्रेन के शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित दक्षिण- पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एवं चक्रधरपुर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही आशा व्यक्त किया कि आनेवाले समय में जमशेदपुर को और भी नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version