jharkhand news, irctc news update, howrah train route status चक्रधरपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने खड़गपुर मंडल के अंडुल से संकराइल के बीच 27 फरवरी से पांच मार्च तक पावर ब्लॉक लिया है. इसके कारण हावड़ा-मुंबई-अहमदाबाद रुट की ट्रेनें आगामी सात दिनों तक अपने निर्धारित समय से विलंब से चलेंगी. जबकि खड़गपुर से होकर चलने वाली कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पूर्व रेलवे के अधीन अंडुल व संकराइल के बीच हाई ट्रेक्शन ओवर हेड वायर का काम किया जाएगा.
इसके लिए 27 फरवरी की सुबह नौ बजकर 50 मिनट से शाम पांच बजकर 50 मिनट तक लगातार सात घंटा का पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसके लिए हावड़ा से खुलने वाली 02260 गीताजंलि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर दो बजे से तीन घंटे विलंब से शाम पांच बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी. हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट विलंब से रवाना होगी. इस ट्रेन के हावड़ा से रवाना होने का निर्धारित समय रात 11 बजकर 50 मिनट है, जबकि यह रात एक बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी.
26 फरवरी को मुंबई से 02259 गीताजंलि डाउन ट्रेन सुबह छह बजे के बजाय चार घंटे विलंब से सुबह साढ़े 10 बजे रवाना हुई. यह ट्रेन 27 फरवरी की सुबह दस बजे राउरकेला पहुंचेगी.
Posted By : Sameer Oraon