Loading election data...

IRCTC/Indian Railways News : बंगाल और ओडिशा का सफर होगा आसान, इस तारीख से फिर पटरियों पर दौड़ेगी हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

IRCTC/Indian Railways News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : कोरोना की रफ्तार कम होते ही ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लगी हैं. रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होते ही ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी देना शुरू कर दिया है. इसी के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को 25 जून से चलाने की अनुमति दे दी है. इससे टाटा से बंगाल और ओडिशा का सफर करना यात्रियों के लिए आसान हो जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 3:23 PM
an image

IRCTC/Indian Railways News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : कोरोना की रफ्तार कम होते ही ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लगी हैं. रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होते ही ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी देना शुरू कर दिया है. इसी के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को 25 जून से चलाने की अनुमति दे दी है. इससे टाटा से बंगाल और ओडिशा का सफर करना यात्रियों के लिए आसान हो जायेगा.

टाटानगर स्टेशन होकर हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 02517, 02518) का परिचालन आगामी 25 जून से शुरू होगा. रेलवे बोर्ड की अनुमति से दक्षिण पूर्व रेलवे ने उक्त ट्रेन के परिचालन की घोषणा रविवार को की. यहां बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर टाटानगर की यह ट्रेन पिछले डेढ़ साल से बंद थी. इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से यात्रियों को कोलकाता जाने-आने के लिए एक और ट्रेन का विकल्प मिल जायेगा.

Also Read: वज्रपात ने ढाया कहर, खेती कर रहा किसान और बगीचा में आम चुन रहे दो बच्चों की मौत

इतना ही नहीं स्टील एक्सप्रेस के विकल्प के रूप में इस्पात एक्सप्रेस चलने का रेलवे ने तोहफा दिया है. सूत्रों के मुताबिक कोरोना की दूसरे लहर का प्रकोप कम होने से रेल प्रशासन ने एक के बाद एक बंद पड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन एक-एक कर शुरू कर रहा है. इसी के तहत इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है.

Also Read: Monsoon की बारिश से बढ़ा मच्छरों का आतंक, रात काटना हो रहा मुश्किल, आखिर क्यों नहीं मच्छरदानी का वितरण कर रहीं सहिया दीदी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version