Jamshedpur news.
भाजयुमो महानगर द्वारा बुधवार को संविधान गौरव अभियान के तहत साकची स्थित कोचिंग संस्थान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें विद्यार्थियों को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन और उनके योगदान पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिये गये थे, जिनका उत्तर विद्यार्थियों ने अपने विवेक अनुसार दिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईशा महतो घाटशिला कॉलेज, द्वितीय पूजा कुमारी अरका जैन विश्वविद्यालय व तीसरा स्थान आदर्श वर्मा करीम सिटी कॉलेज को मिलेगा. सभी विद्यार्थियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष शशांक राज, महानगर अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, शशांक राज, सुधांशु ओझा, राजीव, अमित अग्रवाल, संजीव सिंह, पवन अग्रवाल, त्रिगुण, चंदन चौबे, सुमित श्रीवास्तव, कृष्णा कांतराय, प्रकाश दूबे, धीरज कुमार, विकास कुमार, मुकेश सिंह और प्रवीण सिंह का विशेष योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है