जमशेदपुर में फुटबॉल प्रेमियों के सिर चढ़ा आईएसएल का बुखार, क्रिकेट वर्ल्ड कप का भी है क्रेज

टाटा स्टील के कुल 255 और झारखंड पुलिस के 430 सुरक्षाकर्मी मैच के दौरान तैनात रहेंगे. मैच के दौरान खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों को भी मेडिकल सुविधा दी जायेगी. इसके लिए नौ स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाये गये हैं.

By Mithilesh Jha | October 4, 2023 8:35 PM

जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पांच अक्तूबर को मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और हैदराबाद एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. एक वर्ष बाद जमशेदपुर की टीम एक बार फिर से अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलती हुई दिखेगी. इस मैच को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. मैच देखने के लिए दूसरे शहरों में रहने वाले कई युवा भी जमशेदपुर आये हैं. मैच के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं. झारखंड पुलिस व टाटा स्टील के सिक्योरिटी विभाग को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. स्टेडियम के अंदर और बाहर पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. टाटा स्टील के कुल 255 और झारखंड पुलिस के 430 सुरक्षाकर्मी मैच के दौरान तैनात रहेंगे. मैच के दौरान खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों को भी मेडिकल सुविधा दी जायेगी. इसके लिए नौ स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाये गये हैं. साथ ही पांच एंबुलेंस भी तैनात किये गये हैं. मैच के दौरान किसी तरह की कोई घटना होती है, तो टाटा स्टील का फायर ब्रिगेड विभाग भी अपनी सेवा देगा. इसके अलावा 250 से अधिक युवाओं को इस लीग में काम करने लिए लगाया गया है, जिनको प्रत्येक मैच में ड्यूटी के बाद तय मेहनताना दिया जायेगा. एनआइएसबीएम व करीम सिटी कॉलेज के छात्रों के अलावा अन्य कॉलेज के बच्चों को जेएफसी के साथ हॉस्पिटैलिटी, मीडिया मैनेजमेंट वॉलंटियर के रूप में काम करने और खेल के आयोजन से जुड़ी बारीकियों को समझने का मौका मिला है.

नौ जगहों से मिलेगी एंट्री, फ्री होगी पार्किंग

पांच अक्तूबर को रात आठ बजे से मैच की शुरुआत होगी. मैच की शुरुआत से डेढ़ घंटे पहले सभी एंट्री प्वाइंट खोल दिये जायेंगे. नौ स्थानों से दर्शकों को अंदर एंट्री मिलेगी. वहीं, दर्शकों के लिए फ्री पार्किंग व्यवस्था की गयी है. बुद्ध मंदिर मैदान, आर्मरी मैदान, लोयोला ग्राउंड, दोराबजी टाटा पार्क के समीप और पारसी टेंपल के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

स्टील सिटी एक्सप्रेस से शहर पहुंची हैदराबाद की टीम

मुकाबले के लिए मंगलवार की रात हैदराबाद की टीम जमशेदपुर पहुंच गयी है. हैदराबाद की टीम स्टील एक्सप्रेस से कोलकाता से जमशेदपुर आयी. कोलकाता की टीम बुधवार को टाटा फुटबॉल एकेडमी ग्राउंड में अभ्यास करेगी.

हैदराबाद की टीम में शामिल टीएफए के हितेश पर होगी निगाह

हैदराबाद की टीम में ब्रुनो, मो रफी, मोहम्मद यासिर जैसे कई नामचीन खिलाड़ी शामिल हैं. सब की निगाह 25 वर्षीय मिडफील्डर हितेश शर्मा पर होगी. हितेश का जमशेदपुर से काफी गहरा रिश्ता है. टाटा फुटबॉल एकेडमी के पूर्व कैडेट हितेश शर्मा अच्छे बॉल कंट्रोल व अच्छे पास देने के लिए जाने जाते हैं. आइएसएल के 72 मैच में हितेश दो गोल भी कर चुके हैं.

Also Read: हीरो आईएसएल 2022-23: जमशेदपुर एफसी ने चखा जीत का स्वाद, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से हराया

प्रशंसकों को जेएफसी के चीमा से होगी उम्मीद

जमशेदपुर की टीम में शामिल नाइजीरियाई खिलाड़ी चीमा चोकुवो से प्रशंसकों को काफी उम्मीद है. लंबे कद का यह खिलाड़ी हर किसी का पसंदीदा है. चीम जेएफसी के लिए अभी तक कुल 32 मैचों में 12 गोल कर चुके हैं. चीमा के अलावा ऋत्विक दास भी प्रशंसकों के फेवरेट हैं. गोलकीपर टीपी रेहनेश टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

मैच के दौरान छऊ कलाकार देंगे प्रस्तुति

हैदराबाद व जेएफसी मैच के लिए एक दिन पहले ही 18 हजार टिकट बिक चुके थे. जेएफसी के ऑपरेशन हेड राजा भट्टाचार्य ने बताया कि टिकटों की बिक्री अभी भी जारी है. मैच के दिन तक टिकटों की बिक्री की जाएगी. जेआरडी में दर्शकों की क्षमता 24,400 है. मैच के दौरान छऊ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

टिकटों की कीमत

  • नॉर्थ-साउथ स्टैंड : 50 रुपये

  • ईस्ट-वेस्ट अपर : 150 रुपये

  • ईस्ट-वेस्ट लोअर : 250 रुपये

  • वीआइपी : 500 रुपये

  • हॉस्पिटैलिटी : 3000 रुपये

जमशेदपुर की टीम ने किया स्टेडियम का दौरा

मैच से पूर्व जेएफसी की पूरी टीम ने कोच स्कॉट कूपर के साथ जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया. टीम के खिलाड़ियों ने ग्राउंड का मुआयना किया और सुविधाओं का जायजा लिया. इस बार मैदान के लंबाई-चौड़ाई में भी थोड़ा परिवर्तन किया गया है.

Also Read: आईएसएल का भी चेहरा होंगे बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष गांगुली

बाहुबली के ‘भल्लाल देव’ आ सकते हैं जमशेदपुर

जमशेदपुर और हैदराबाद का मुकाबला देखने के लिए साउथ के मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती शहर आ सकते हैं. ‘बाहुबली’ फिल्म में भल्लाल देव का किरदार निभाने वाले राणा हैदराबाद एफसी के को-ओनर हैं. फिलहाल आयोजन कमेटी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version