जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद को 2-1 से हराया

ISL : मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को खेले गये इंडियन सुपर लीग के एक मैच में हैदराबाद एफसी को 3-1 से मात दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:32 PM
an image

जमशेदपुर. मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को खेले गये इंडियन सुपर लीग के एक मैच में हैदराबाद एफसी को 3-1 से मात दी. जमशेदपुर एफसी की जीत में जापानी मिडफील्डर रे ताचिकावा ने 29वें और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने 44वें मिनट में गोल किए. जमशेदपुर एफसी के विंगर मोहम्मद सनन को एक गोल में सहायता प्रदान करने और बाएं फ्लैंक पर प्रभावी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गय. जमशेदपुर एफसी पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ 12 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. वहीं, तीसरी हार से हैदराबाद एफसी के हेड कोच थांगबोई सिंग्टो जरूर नाखुश होंगे, क्योंकि उनकी टीम का सीजन की अपनी पहली जीत का इंतजार बढ़ गया है. हालांकि टीम का सीजन का पहला गोल आज आ गया लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद एफसी चार मैचों में एक ड्रॉ और तीन हार से एक अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है. यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 11वां मुकाबला था और आज जमशेदपुर एफसी ने छठा मैच जीता है जबकि हैदराबाद एफसी एक बार जीती है. चार मुकाबले ड्रा रहे हैं. 19726 लोगों ने एक साथ रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि इस मैच की खासियत यह रही कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों दिवंत उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने व शोक व्यक्त करने के लिए हाथ में काला बिल्ला बांधकर मैच खेला. वहीं, मुकाबले के दौरान मैदान में मौजूद 19726 दर्शकों के दो मिनट का मौन रखकर रतन टाटा को श्रद्दांजलि दी. जिला प्रशासन ने चलाया जागरुकत अभियान मैच के दौरान हुए हाफ टाइम में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से दर्शकों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर मौजूद सबों दर्शकों को वोट करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर डीसी, एसएसपी, एसडीओ व जिला के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version