जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम 21 सितंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस सीजन का पहला घरेलू मैच खेलेगी. जेएफसी से मुकाबले के लिए मुंबई सिटी एफसी की टीम गुरुवार को शहर पहुंचेगी. इस मैच को लेकर शहर के फुटबॉल प्रेमियों में काफी उत्साह है. अभी तक 12 हजार टिकटों की बिक्री हो चुकी है. जेएफसी के जेनरल मैनेजर प्रशांत गोड़बोले ने बताया कि दर्शकों की सुविधा के लिए सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक टिकटों की ऑफलाइन बिक्री स्ट्रेट माइल रोड स्थित बॉक्स ऑफिस से भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मैच के अंतिम दिन तक भी टिकटों की बिक्री की जायेगी. पूरे कोल्हान में फुटबॉल कलचर विकसित करने और दर्शकों को स्टेडियम की तरह आनंद देने के लिए फैन पार्क भी लगाये जा रहे हैं. इसमें जमशेदपुर से बाहर होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण होगा. पहले मैच में जेएफसी ने दर्ज की शानदार जीत जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने इंडियन सुपर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की. जेएफसी की टीम ने मंगलवार को खेले गये मैच में मेजबान एफसी गोवा को 2-1 से हराकर कुल तीन अंक अपने नाम किये. फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जमशेदपुर एफसी के स्पेनिश स्ट्राइकर सिवेरियो ने 74वें मिनट में पेनल्टी किक पर और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने 90 3वें मिनट में गोल किया. जमशेदपुर एफसी के नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन एजे को मजबूत डिफेंडिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है