जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की टीम रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना 150वां आइएसएल मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मैच में जेएफसी की भिड़ंत केरला ब्लास्टर्स से होगी. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. जमशेदपुर एफसी 11 मैचों में छह जीत और पांच हार से 18 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर है. वहीं, केरला ब्लास्टर्स एफसी 13 मैचों में चार जीत, दो ड्रॉ और सात हार से 14 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर है. ब्लास्टर्स (चार जीत, दो ड्रॉ) रेड माइनर्स के खिलाफ अपने पिछले छह आइएसएल मुकाबलों में अपराजित हैं. ये दोनों टीमें डिफेंस की समस्याओं का सामना कर रही हैं, क्योंकि ब्लास्टर्स ने 24 गोल और जमशेदपुर एफसी ने 22 गोल खाए हैं. हमारे लिए करो-मरो की स्थिति है : खालिद जमील जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में सकारात्मक परिणाम हासिल करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, क्योंकि हम अच्छा खेलना चाहते हैं, इसलिए हमें सकारात्मक सोचना चाहिए. हमें अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, क्योंकि हमारे लिए करो-मरो जैसी स्थिति है. जेएफसी घर में ताकतवर है : पुरुषोत्तमन केरला ब्लास्टर्स एफसी के अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन ने कहा कि जमशेदपुर एफसी घर पर ताकतवर है. उन्होंने कहा कि हम जीत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम सभी मैच जीतना चाहते हैं और इसी के लिए हम तैयारी कर रहे हैं. जमशेदपुर एफसी घरेलू मैदान पर एक मजबूत टीम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है