14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रखने उतरेगी जेएफसी की टीम

जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और चेन्नइयन एफसी के बीच गुरुवार को इंडियन सुपर लीग का एक महत्वपूर्ण मैच खेला जायेगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण इस लिए है कि, दोनों टीमें मैच जीतकर प्लेऑफ की अपनी-अपनी उम्मीदें जीवित रखना चाहेगी.

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और चेन्नइयन एफसी के बीच गुरुवार को इंडियन सुपर लीग का एक महत्वपूर्ण मैच खेला जायेगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण इस लिए है कि, दोनों टीमें मैच जीतकर प्लेऑफ की अपनी-अपनी उम्मीदें जीवित रखना चाहेगी. दोनों टीमें एकमात्र बचे प्लेऑफ स्थान यानी छठे स्थान के लिए जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी. जेएफसी 20 मैचों में 21 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है. चेन्नइयन एफसी के भी बराबर अंक (19 मैचों में 21) हैं, लेकिन उसने एक मैच कम खेला है. फिलहाल, ये दोनों टीमें शीर्ष छह में नहीं हैं, लेकिन आगामी मैच की विजेता टीम बेंगलुरू एफसी को छठे स्थान से हटा सकती है. जमशेदपुर एफसी की टीम पिछले पांच अवे मैचों में गोल करने में असमर्थ रही है. रेड माइनर्स इस बार छह मैच हार चुके हैं, जो लीग के किसी भी सीजन में उनकी सबसे ज्यादा हार हैं. जमशेदपुर गोल के लिए जावी सिवरियो के भरोसे है, जिन्होंने अपने पिछले दो मैचों में से दो गोल किए हैं. अगर वह चेन्नइयन एफसी के खिलाफ स्कोर करते हैं, तो वह आईएसएल के तीन लगातार मैचों में गोल करने वाले पहले स्पेनिश खिलाड़ी बन जाएंगे. दोनों टीमों के बीच अभी तक 13 मुकाबले खेले गये हैं. इसमें जेएफसी ने तीन, चेन्नई ने पांच मैच जीते हैं. पांच मैच ड्रॉ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें