जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और ओडिशा एफसी के बीच 28 अक्तूबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. इस मैच के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब प्रबंधन मानगो डिमना रोड, शंकोसाई स्थित गुडुरबासा मैदान में फैन पार्क लगायेगा. इस फैन पार्क में शाम पांच बजे से बड़े स्क्रीन पर मैच का लाईव प्रसारण होगा. स्थानीय कमेटी एबीसी काला पत्थर भी इस फैन पार्क के आयोजन में अपना सहयोग दे रही है. इस बार जेएफसी प्रबंधन ने शहर और ग्रामीण दोनों इलाके में फैन पार्क लगाने का फैसला लिया. इससे पहले जेएफसी ने राजनगर में फैन पार्क लगाया था. जेएफसी भारत की पहली फुटबॉल क्लब है जो, अपने प्रशंसकों के लिए फैन पार्क लगाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है