जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और हैदराबाद एफसी के बीच सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगी. जमशेदपुर एफसी ठोस शुरुआत को जारी रखना चाहती है जबकि हैदराबाद एफसी सीजन की अपनी पहली जीत की उम्मीद कर रही है. रेड माइनर्स गोल पोस्ट के सामने घातक रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पिछले सात आइएसएल मैचों में से प्रत्येक में स्कोर किया है. वे सीजन की अपनी सर्वश्रेष्ठ शुरुआत करके चार मैचों में नौ अंक जुटा चुके हैं. रेड माइनर्स ने हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपने पिछले तीन मुकाबलों में जीते हैं, जिससे उनका दबदबा नजर आता है. अगर वे यह मैच जीत लेते हैं, तो आईएसएल इतिहास में किसी भी टीम के खिलाफ लगातार चार जीतने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. दोनों टीमें आईएसएल में एक-दूसरे से 10 बार भिड़ी हैं. जमशेदपुर एफसी ने पांच मैच जीते हैं जबकि हैदराबाद एफसी एक बार जीती है. चार मुकाबले ड्रा रहे हैं. मैच से पूर्व जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि टीम को घरेलू परिस्थितियों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें हैदराबाद एफसी की क्षमताओं की जानकारी है. जमील ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच है. हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने एक अच्छी टीम से खेलेंगे। हैदराबाद पहले से अधिक मजबूत हुई है. वहीं, हैदराबाद के कोच थांगबोई सिंग्टो के अनुसार हैदराबाद एफसी पिछले कुछ हफ्तों में टीम के रूप से बेहतर हुई है. इससे उन्हें मैदान पर सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है