आइएसएल : जमशेदपुर एफसी ने मोहन बागान को बराबरी पर रोका
jamshedpur sports news isl jrd. मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इंडियन सुपर लीग के एक बेहद रोमांचक मुकाबले
जमशेदपुर. मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इंडियन सुपर लीग के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट्स को 1-1 गोल की बराबरी पर रोक दिया. मोहन बागान के लिए कप्तान शुभाशीष बोस ने 25वें मिनट में गोल किया. वहीं, 60वें मिनट में जमशेदपुर एफसी के नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन ऐजे ने एक स्ट्राइकर के स्टाइल में बराबरी का गोल किया. स्टीफन ऐजे को बराबरी का गोल करने और डिफेंस में लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित चुना गया. एक गोल से पिछड़ने के बाद ड्रॉ खेलने वाली जेएफसी की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. जमशेदपुर एफसी ने 15 मुकाबलों में नौ जीत, एक ड्रॉ और पांच हार के साथ कुल 28 अंक अर्जित किये हैं. मोहन बागान सुपर जायंट्स 16 मैचों में 11 जीत, तीन ड्रॉ और दो हार से 36 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है