जमशेदपुर. मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और एफसी गोवा के बीच रविवार को इंडियन सुपर लीग का मुकाबला जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जायेगा. जमशेदपुर की टीम इस मैच में गोवा पर सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. जमशेदपुर एफसी 17 मैचों में 10 जीत, एक ड्रॉ और छह हार से 31 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है. रेड माइनर्स का पहला लक्ष्य कल के मुकाबला जीतकर एफसी गोवा को पीछे छोड़ना होगा, जो 17 मैचों में नौ जीत, छह ड्रॉ और दो हार से 33 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा कोच खालिद जमील के रेड माइनर्स के पास जीत से एफसी गोवा पर लीग डबल करने का मौका है, क्योंकि उन्होंने 17 सितंबर, 2024 को रिवर्स फिक्सचर में मैनोलो मार्कुएज के गौर्स को 2-1 से हराया था. जमशेदपुर एफसी जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने पिछले पांच घरेलू मैचों में अपराजित (चार जीत व एक ड्रॉ) हैं. आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले हुए हैं. एफसी गोवा आठ बार जीती है और जमशेदपुर एफसी ने पांच मैच जीते हैं. दो मैच ड्रॉ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है