isl jfv vs hydrabad : जेएफसी व हैदराबाद एफसी के बीच मुकाबला आज

jamshedpur jfc isl match . जमशेदपुर फुटबॉल क्लब व हैदराबाद एफसी के बीच गुरुवार को हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी एथलेटिक्स स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:26 PM
an image

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब व हैदराबाद एफसी के बीच गुरुवार को हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी एथलेटिक्स स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. मेजबान टीम का लक्ष्य रेड माइनर्स के हाथों पिछले चार मैचों में हार के सिलसिले को खत्म करना होगा. वहीं, जमशेदपुर एफसी लगातार दूसरी अवे क्लीन शीट हासिल करना चाहेगी और साथ ही लीग डबल पूरा करने का इरादा भी होगा. हैदराबाद एफसी 16 मैचों में दो जीत, चार ड्रॉ और दस हार से 10 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. जमशेदपुर एफसी 15 मैचों में नौ जीत, एक ड्रॉ और पांच हार से 28 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है. रेड माइनर्स ने अपने पिछले पांच मैचों में तीन जीते हैं और एक ड्रॉ खेला है. आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं.जमशेदपुर एफसी छह बार जीती है जबकि हैदराबाद एफसी ने एक मैच जीता है. चार मैच ड्रॉ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version