जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और बेंगलुरु एफसी के बीच शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया. भले ही शहर का मौसम सर्द हो. लेकिन, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स का माहौल पूरी तरह से गर्म रहा. जमशेदपुर की टीम ने मेहमान बेंगलुरु एफसी को 2-1 से मात दी. लेकिन, मैच दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गरमागर्मी देखने को मिला. इस बीच रेफरी ने बेंगलुरु एफसी के मुख्य कोच जेरार्ड जरागोजा को पीला कार्ड भी दिया दिखाया. मैच खत्म होने के बाद भी बेंगलुरु एफसी के खिलाड़ी रेफरी और जेएफसी के खिलाड़ियों से उलझते दिखे. जेएफसी के जॉर्डन मरे बने प्लेयर ऑफ द मैच
जमशेदपुर एफसी की टीम ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जेएफसी की टीम ने बेंगलुरू एफसी को 2-1 से मात दी. साथ ही बेंगलुरु के डिफेंस की कलई भी खोल दी. ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने 84वें और लेफ्ट बैक मोहम्मद ओवैस ने 90वें मिनट में गोल किए. ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे को बराबरी का गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. बेंगलुरू एफसी 14 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रॉ और तीन हार से 27 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है. जमशेदपुर एफसी 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार से 24 अंक लेकर तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर आ गई है. आइएसएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह 15वां मुकाबला था और आज जमशेदपुर एफसी ने पांचवीं बार जीत हासिल की है जबकि बेंगलुरू एफसी ने छह मैच जीते हैं. चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
मैच का पहला गोल 19वें मिनट में आया, जब स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा ने बेंगलुरू एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. बायीं तरफ थ्रू-पास पाने के बाद लेफ्ट-बैक रोशन सिंह नौरेम ने क्रॉस डाला लेकिन सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी उसे क्लीयर करने से चूक गए और गेंद उनके पैर से लगकर बॉक्स के अंदर एकदम बीचो-बीच पहुंची, जहां दौड़कर पहुंचे अल्बर्टो ने दाहिने पैर से गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि 50वां आइएसएल मैच खेल रहे जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर एल्बिनो गोम्स अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए.
84वें मिनट में जेएफसी ने की वापसी मैच के 84वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. बायीं तरफ से ली गई कॉर्नर किक पर आई गेंद को बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत संद्धु ने पंच करके अपने बायीं तरफ बॉक्स के बाहर पहुंचाया, जहां राइट-बैक निखिल बारला ने क्रॉस डाल कर गेंद को फिर से बॉक्स के अंदर भेजा, जिसे राइट-बैक निखिल पुजारी ने हैडर करके क्लीयर करने की कोशिश की लेकिन गेंद उछल कर बगल में मौजूद जॉर्डन के पास गई, जिन्होंने हैडर करके अपने लिए गेंद बनाई और फिर बाईसाइकिल किक लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर गुरप्रीत संद्धु बायीं तरफ डाइव लगाकर भी गेंद तक नहीं पहुंच पाए.90वें मिनट में जेएफसी हासिल की अजेय बढ़त
मैच के 90वें मिनट में लेफ्ट-बैक मोहम्मद ओवैस ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. अपने हाफ में मिली फ्री-किक पर गोलकीपर एल्बिनो गोम्स ने लंबा हवा शॉट लगाकर गेंद को विपक्षी बॉक्स के अंदर पहुंचाया, जिसे गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने आगे आकर पंच करके अपने बॉक्स के बाहर जरूर धकेला लेकिन गेंद सीधे ओवैस के पास पहुंची, जिन्होंने लगभग 25 गज की दूरी से बाएं पैर से वॉली लगाई और गेंद हवाई में उड़ती हुई सीधे गोल जाल में जा उलझी.
‘कौन कलर का साड़ी पहनी हो’ पर लोगों जमकर किया डांस
कड़ाके की ठंड के बीच 14 हजार दर्शक स्टेडियम में मैच का आनंद लेने पहुंचे थे. मैच के ब्रेक टाईम में डीजे द्वारा हिंदी गाने के अलावा नागपुरी और भोजपुरी गीत बजाए गये. लेकिन इन सब गाने के बीच सबसे अधिक ट्रेंड में चल रहा गीत कौन कलर का साड़ी पहनी हो पर लोगों ने खूब आनंद लिया और जमकर नृत्य किया.
सुनील छेत्री ने दर्शकों का अभिवादन किया स्वीकार भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री का खेल देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पहुंचे थे. पहले ही मिनट में सुनील छेत्री ने एक गोल करने का मौका गंवाया. इसके बाद सुनील छेत्री को एक और मौकै मिला, जिसको सुनील छेत्री गोल में नहीं बदल सके. मैच के दौरान दर्शकों ने सुनील छेत्री के नाम के खूब नारे लगाये. सुनील छेत्री ने मैदान से बाहर जाते वक्त दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.जेआरडी में अगला मैच 17 को मोहन बागान से
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अब अगला मैच 17 जनवरी को मोहन बागान से होगा. शिनिवार को जेएफसी ने बेंगलुरु एफसी को हराकर जेआरडी में लगातार चौथी जीत हासिल की. इससे पहले जेएफसी ने केरला ब्लास्टर्स को, पंजाब एफसी को और मोहम्मडन स्पोर्टिंग को मात दी थी.
रेफरी के फैसले से नाखुश दिखे बेंगलुरु के कोचमैच के दौरान बेंगलुरु एफसी के मुख्य कोच जेरार्ड जारोगोजा रेफरी के फैसले से नाखुश दिखे. वहीं, उन्होंने मैच के बाद पत्रकारों के बताया कि हमने तीन गलतियां की जिसका जेएफसी को फायदा मिला और वह जीतने में कामयाब रहे.
टीम वर्क के कारण हमने दर्ज की जीत : खालिद जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने मैच के बाद बताया कि हमारी ने टीम वर्क के कारण जीत हासिल की. सभी खिलाड़ियों के बीच कॉर्डिनेशन अच्छा था. हमें अंक तालिका में बेहतर पोजिशन पर बने रहने के लिए और मेहनत करने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है