जमशेदपुर. मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बीच सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा. इस मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. अभी तक इस मैच के लिए 15 हजार टिकट बिक चुके है. वहीं, मुकाबले के लिए मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम शनिवार को वंडे भारत से शहर पहुंच गयी है. रविवार को टीम टाटा फुटबॉल एकेडमी में अभ्यास करेगी. दो दिसंबर को होने वाले मुकाबले के बाद भी अगले दो दिनों तक मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम जमशेदपुर में ही रहेगी. जेआरडी में होने वाले मुकाबले लिए टिकटों की बिक्री अभी भी जारी है. सुबह नौ बजे से काउंटर पर टिकट उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है