13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव में भी दूर नहीं होगा शहरी क्षेत्र से गायब वोटर का मसला

2024 चुनाव वर्ष है, इस कारण शहरी क्षेत्र से गायब वोटर का मसला विधानसभा चुनाव में भी दूर नहीं हो सकेगा. जबकि शहरी क्षेत्र में टाटा स्टील कंपनी के बर्मामाइंस, साकची, कदमा समेत अन्य इलाकों में क्वार्टर टूटे हैं.

चुनावी वर्ष होने के कारण वोटर लिस्ट का बिना सत्यापन किये नाम नहीं हटाने का है निर्देश

साकची, बर्मामाइंस, कदमा में कंपनी क्वार्टर टूटने से वोटर गायब, वोटर लिस्ट से नाम हटाने में विभाग परेशान

जमशेदपुर :

2024 चुनाव वर्ष है, इस कारण शहरी क्षेत्र से गायब वोटर का मसला विधानसभा चुनाव में भी दूर नहीं हो सकेगा. जबकि शहरी क्षेत्र में टाटा स्टील कंपनी के बर्मामाइंस, साकची, कदमा समेत अन्य इलाकों में क्वार्टर टूटे हैं. इस कारण यहां रहने वाले वोटर नहीं मिल रहे हैं. इधर, साकची, बर्मामाइंस, कदमा समेत शहर में कंपनी क्वार्टर टूटने से गायब हुए वोटरों के कारण इन मुहल्ले के बूथों में वोटिंग का प्रतिशत काफी कम रहा है. ऐसे बूथों को चिह्नित कर गायब वोटरों को संबंधित बूथ के बीएलओ ढूढ़ रहे हैं. खासकर वोटिंग के दिन अनुपस्थित रहने वाले, शिफ्ट होने वाले व मृत वोटर का नाम हटाने के लिए चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है. हालांकि चुनाव वर्ष होने के कारण भारत सरकार निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट में बिना सत्यापन के वोटर का नाम नहीं काटने का आदेश दिया है. इसलिए वोटर का नाम हटाने के लिए नोटिस देना अनिवार्य है, मगर वोटर मिल ही नहीं रहे हैं तो नोटिस किसे दिया जाये.

चुनाव वर्ष होने के कारण वोटिंग के दिन अनुपस्थित रहे वोटर, शिफ्ट हुए वोटर व मृत वोटर का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया रहा है. वस्तु स्थिति की जानकारी झारखंड निर्वाचन आयोग व भारत निर्वाचन आयोग की दी जा चुकी है.

प्रियंका सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.

Also Read: बिट्टू यादव के साथ सैकड़ों युवाओं ने ली यूथ कांग्रेस की सदस्यता

20 पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, दो डायवर्डेट रूट से चलेगीनई दिल्ली-भुवनेश्वर और जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 7 जुलाई को डायवर्टजमशेदपुर : रांची मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए 20 पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को 7 जुलाई रविवार को रेलवे ने रद्द कर दिया है. इसके साथ ही नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा. इस बाबत सभी स्टेशन मास्टरों को गार्डेनरीच से सरकुलर निकाला गया है. इसके अलावा आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर, धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल, रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल, दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस, हटिया-बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस, खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस, हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, पटना-रांची-पटना एक्सप्रेस 7 जुलाई को रद्द रहेगी. इसके अलावा नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 6 जुलाई को शुरू होने वाली यात्रा, परिवर्तित मार्ग वाया बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते चलेगी. इसी तरह जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 5 जुलाई को शुरू होने वाली यात्रा, बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिल्वे-रांची के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: जमशेदपुर में अनुबंध कर्मचारी बबलू गोप की मौत पर टाटा स्टील प्रबंधन ने जताया गहरा शोक, मामले की हो रही जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें