तारकंपनी ट्रेनिंग सेंटर के तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन

Iswp archery trainning centre. हाल की में टाटा स्टील में मर्ज होने वाली आइएसडब्ल्यूपी आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर के तीरंदाजों ने 68वीं स्कूल नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:28 PM

जमशेदपुर. हाल की में टाटा स्टील में मर्ज होने वाली आइएसडब्ल्यूपी आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर के तीरंदाजों ने 68वीं स्कूल नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात में आयोजित इस प्रतियोगिता में टाटा स्टील वायर डिवीजन (पूर्व में आइएसडब्ल्यूपी) के तीरंदाज राहुल कर्मकार व प्रीतम महाली ने कुल चार पदक हासिल किये. राहुल कर्मकार ने 30 मीटर वर्ग में स्वर्ण, टीम इवेंट में रजत व ओवरऑल वर्ग में रजत पदक जीता. वहीं, प्रीतम महाली ने टीम वर्ग में रजत पदक जीता. ये सभी खिलाड़ी को कोच सुशांत पात्रो की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version