Jamshedpur news. राष्ट्र की मजबूती के लिए भाजपा को मजबूत करना जरूरी : अमरप्रीत सिंह काले

भाजपा जुगसलाई मंडल के सदस्यता अभियान में शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता और ललन चौहान

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:17 PM

Jamshedpur news.

भाजपा जुगसलाई मंडल ने गौशाला चौक पर अध्यक्ष हेमेंद्र जैन के नेतृत्व में बुधवार को सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सैकड़ों लोगों ने भाजपा की ऑनलाइन प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले और ललन चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जो आंतरिक लोकतंत्र में विश्वास रखती है. राष्ट्र की मजबूती के लिए भाजपा को मजबूत करना जरूरी है. सदस्यता अभियान में जिला महामंत्री अनिल मोदी, प्रकाश जोशी, नागेंद्र पांडेय, चंद्रशेखर दास, गणेश रविदास, पिंटू सैनी, उपेंद्र चतरथ, सुंदर गुप्ता, रवींद्र भाटिया, मनीष जोशी, सुनील साहू, विकास सिंह, अनूप खां, विकास महतो समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version