शहर में नहीं बरस रही है बूंदें, दिन भर छाया रहा बादल
आज भी आंशिक बारिश के ही आसार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जुलाई का दूसरा सप्ताह चल रहा है, इसके बाद भी दिन भर ऐसी गर्मी व उमस रही, जिससे लोगों को एसी चलाना पड़ रहा है. बारिश हो नहीं रही है. बिना बारिश लोगों को ना सिर्फ परेशानियां हो रही है, बल्कि इसका खेती पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. सूखे की स्थिति उत्पन्न हो रही है. बारिश नहीं होने के कारण इसका चौतरफा असर हो रहा है. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में सिर्फ 10 एमएम बारिश हुई. वह भी गुरुवार की शाम हुई थी. शुक्रवार को दिन भर कहीं बारिश नहीं हुई. हालांकि दिन भर में आसमान में बादल छाए रहे. इधर शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस अधिक थी. वहीं न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को आंशिक बारिश के आसार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है