Jharkhand News: आयकर विभाग की छापेमारी जारी, हवाला के पैसों का संबंध राजनीति से जुड़े होने के सबूत

Jharkhand News: जमशेदपुर में रविवार को भी आयकर विभाग की छापेमारी चली. जिसमें कई अहम सबूत और सूचनाएं मिली. आईटी रेड शुक्रवार से ही शुरू से हुई थी.

By Sameer Oraon | October 28, 2024 1:06 PM
an image

Jharkhand News, रांची: झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के माध्यम से पैसा भेजने की सूचना पर ईडी ने रविवार को जमशेदपुर के अलावा सरायकेला में भी छापा मारा. इससे शुक्रवार को शुरू हुई छापेमारी के ठिकानों की संख्या 24 से बढ़ कर 35 हो गयी. आज शुरू हुई छापेमारी के दौरान हवाला के पैसों का संबंध राजनीति से होने के सबूत मिले हैं. शुक्रवार को जमशेदपुर, गिरिडीह व रांची के कुल 24 स्थानों पर शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही.

छापेमारी में मिले कुछ अहम सबूत

रांची में रिषू चिरानिया और गिरिडीह में राकेश बर्णवाल ग्रुप के ठिकानों पर हुई छापेमारी शनिवार देर रात समाप्त हो गयी. जबकि जमशेदपुर के भालोटिया ग्रुप के ठिकानों पर शनिवार की रात हुई छापेमारी में कुछ अहम दस्तावेज और कुछ नयी सूचनाएं मिली. इसे देखते हुए आयकर विभाग के वरीय अधिकारी शनिवार की देर रात जमशेदपुर पहुंचे.

Also Read: इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी हुई आग-बबूला, केंद्रीय मंत्री ने हेमंत सोरेन से कर दी ये मांग

आयकर अधिकारियों की 8 नयी टीमें जमशेदपुर भेजी गयी

इसके अलावा रांची से आयकर अधिकारियों की आठ नयी टीमें जमशेदपुर भेजी गयी. भालोटिया ग्रुप के ठिकानों से मिले दस्तावेज की प्रारंभिक जांच में नये ठिकाने का भी पता चला है. विभाग ने इन ठिकानों को भी छापेमारी के दायरे में शामिल करने का फैसला किया है. रांची से पहुंची टीमें इन नये ठिकानों पर छापेमारी करेगी. हवाला मामले में नये ठिकानों की जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने छापेमारी का दायरा भी बढ़ा दिया है.

Also Read: Diwali 2024: धनतेरस और दिवाली को देखते हुए रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन इलाकों में वाहनों का प्रवेश बंद

Exit mobile version