Loading election data...

JAC Board : सर्दी की छुट्टी के बाद माॅडल प्रश्नपत्रों से करवायी जायेगी तैयारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटर की बाेर्ड परीक्षा फरवरी में हाेगी. जिला शिक्षा विभाग ने जनवरी का शेड्यूल तैयार किया है. जिसमें सभी परीक्षार्थियों को अधिक से अधिक टेस्ट में शामिल होने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2023 5:39 AM

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटर की बाेर्ड परीक्षा फरवरी में हाेगी. जिला शिक्षा विभाग ने जनवरी का शेड्यूल तैयार किया है. जिसमें सभी परीक्षार्थियों को अधिक से अधिक टेस्ट में शामिल होने को कहा गया है. बताया गया कि सर्दी की छुट्टी के बाद जब स्कूल खुलेगा तो सभी बच्चों को विभिन्न विषयों के माॅडल प्रश्नपत्रों से तैयारी करवायी जायेगी. साथ ही परीक्षार्थियों से हासिल अंकों के आधार पर उन्हें गाइड भी किया जाएगा. विद्यार्थी संबंधित पेपर को हल करने के लिए अपने घर भी ले जा सकते हैं.परीक्षा की तैयारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने उन्हें अपने जिले के कोई भी दस स्कूलों में अभ्यास कार्यक्रम का निरीक्षण करना होगा. इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजनी हाेगी.

इन विषयाें के माॅडल प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे

9वीं -10वीं के लिए : हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान. इस तरह से छह विषयों के पेपर भेजे जाएंगे.

11वीं-12वीं के लिए : हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, जीव विज्ञान, पाॅलिटिकल साइंस, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, अकाउंट्स, बिजनेस स्टडीज

Also Read: JAC मैट्रिक, इंटर की परीक्षा नहीं होगी OMR शीट पर, पूछे जायेंगे इतने अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न

Next Article

Exit mobile version