बाबूडीह में जाहेरथान और आदिवासियों के श्मशान भूमि घेराबंदी योजना को मंजूरी
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह (भुइयांडीह) में जाहेरथान और आदिवासियों के श्मशान भूमि की घेराबंदी की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. अब इसका काम शुरू होगा.
सरयू राय के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने दिया जवाब
जमशेदपुर :
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह (भुइयांडीह) में जाहेरथान और आदिवासियों के श्मशान भूमि की घेराबंदी की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. अब इसका काम शुरू होगा. यह जानकारी कल्याण विभाग के मंत्री ने विधानसभा में विधायक सरयू राय के अल्पसूचित प्रश्न के लिखित जवाब में दिया. इसके अलावा जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक जाहेरथानों की घेराबंदी और सौंदर्यीकरण के लिए विधायक सरयू राय ने जो अनुशंसा भेजी है, उन्हें भी स्वीकृति मिल गयी है. टाटा स्टील एवं अन्य निजी कंपनियों से लीज भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही इनका क्रियान्वयन शुरू हो जायेगा. इन योजनाओं के क्रियान्वयन आरंभ करने का निर्देश सरकार द्वारा पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है