प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर लोकसभा सीट पर जयराम महतो की पार्टी जेबीकेएसएस (झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति) भी चुनाव लड़ेगी. जेबीकेएसएस की तरफ से शनिवार को पटमदा के महुलबना निवासी विश्वनाथ महतो ने पर्चा खरीद कर खुद के मैदान में होने का परिचय दिया है. अब तक यह चर्चा हो रही थी कि जमशेदपुर से जेबीकेएसएस का कोई प्रत्याशी नहीं होगा. पर्चा खरीदे जाने के बाद अब लोकसभा चुनाव में जेबीकेएसएस के उम्मीदवार के लड़ने की चर्चा शुरु हो गयी है. इसके अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बोड़ाम के गागिबुरु बेलडीह ग्राम की पिंकी महतो ने भी पर्चा खरीदा है. शनिवार को दो उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा. जमशेदपुर लोकसभा सीट से अब तक 31 उम्मीदवार पर्चा खरीद चुके हैं, जबकि 20 उम्मीदवार नामांकन करा चुके हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाने के बाद चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरु हो गयी है. सोमवार (छह मई) को नामांकन की अंतिम तिथि है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है