Jharkhand: इस गांव में दामाद के सम्मान में खेलते हैं जमाई फुटबॉल प्रतियोगिता, जानिए क्यों है यह खास

पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के जादुगोड़ा पंचायत के दासोडीह गांव में जमाई फुटबॉल प्रतियागिता खेली जाती है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम का कैप्टन वही बनता है जिसने उस गांव की लड़की से शादी की हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2023 2:27 PM

पूर्वी सिंहभूम, मोहम्मद परवेज. डुमरिया प्रखंड के जादुगोड़ा पंचायत के दासोडीह एक ऐसा गांव है जहां जमाई को सम्मान देने के लिये हर साल सुपर जमाई फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं. दासोडीह गांव की यह प्रतियोगिता बहुत खास मानी जाती है. दरअसल, इसका कारण यह है कि इस टूर्नामेंट में वही टीम भाग ले सकती है जिसका कैप्टन इस गांव की लड़की से शादी कर चुका हो. इसका मतलब साफ है कि इस टूर्नामेंट में इस गांव में शादी करने वाला युवक ही अपनी टीम की एंट्री करवा सकता है.

जमाई के सम्मान के लिए होता है आयोजन

दासोडीह में आयोजित हुई टूर्नामेंट के कई मकसद हैं. इनमें से पहला और महत्वपूर्ण है जमाई को ऐसा सम्मान देना जो आस पास कही नही दिया जाता हो.वहीं इसका मकसद गांव की लड़कियों को एक साथ गांव लाने के लिए भी होती है. जिससे उनका गांव में सभी से मिलना-जुलना हो जाता है. जमाई फुटबॉल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान दिकु बेसरा ने बताया कि यहां के युवाओं ने यह परम्परा शुरू की है. जिसमें सभी ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. यह प्रतियोगिता हमारे गांव के लिये गर्व की बात है.

उड़ीसा के गांव से मिली प्रेरणा

वहीं इस टूर्नामेंट के आयोजक ठाकुर सोरेन ने बताया कि हमलोग उड़ीसा के एक गांव आयोजित होनेवाली इसी तरह के फूटबॉल प्रतियोगिता से प्रेरित होकर इस परम्परा की शुरूआत की है. पहले भी हमारे यहां फुटबॉल प्रतियोगिता होती थी लेकिन 2022 से यह प्रतियोगिता सुपर जमाई फुटबॉल मे बदल गया है. पिछले साल इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था. इस साल 16 टीमों ने भाग लिया है. हम इस टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता को ट्राफी के अलावे जमाई कैप्टन और उसकी पत्नी को धोती साड़ी देकर सम्मानित करते हैं. इस मौके पर जमकर आतिशबाजियां भी की जाती है.

विधायक ने प्रतियोगिता की जमकर की तारीफ

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक संजीव सरदार पहुंचे थे. यहां आयोजित सुपर जमाई फुटबॉल प्रतियोगिता की प्रावधान सुनकर विधायक भी काफी प्रभावित हुये और इस आयोजन की खूब तारीफ भी की.

Next Article

Exit mobile version