Jamshedpur News : उलीडीह में 11000 वोल्ट का तार गिरा, बाल-बाल बचा 8 वर्षीय बच्चा
Jamshedpur News : उलीडीह बिरसा रोड में 11000 वोल्ट का जर्जर बिजली तार टूट कर गिर गया. काफी देर तक टूटे तार में बिजली प्रभावित होती रही. स्थानीय लोगों के प्रयास से बड़ी घटना घटने से बच गयी.
आठ साल का अनिकेत चला रहा था साइकिल, तार की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त
विभाग ने 15 दिनों में अंडर ग्राउंड केबलिंग का दिया है आश्वासन : विकास सिंह
Jamshedpur News :
उलीडीह बिरसा रोड में 11000 वोल्ट का जर्जर बिजली तार टूट कर गिर गया. काफी देर तक टूटे तार में बिजली प्रभावित होती रही. स्थानीय लोगों के प्रयास से बड़ी घटना घटने से बच गयी. तार गिरने से सड़क पर साइकिल चला रहा आठ वर्षीय अनिकेत बाल-बाल बच गया. बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. तार गिरने की सूचना अनिकेत के पिता कन्हैया पटवा ने भाजपा नेता विकास सिंह को दी. सूचना मिलते ही विकास सिंह मौके पर पहुंचे. कन्हैया पटवा ने बताया कि तार टूटने के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग डर गये. दर्जनों बार लिखित और मौखिक शिकायत बिजली विभाग के सभी कार्यालयों में की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. विकास सिंह को विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि 15 दिनों के अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य करवा दिया जायेगा. इस अवसर पर विकास सिंह के साथ सुरेंद्र प्रसाद, कैलाश बिरुआ, समेश्वर मुर्मू, कन्हैया पटवा, विमल दास, राजू सिंह सरदार, सरजू बास्के, अजय लोहार, शंकर गोराई सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है