जॉब मेले में 1,201 छात्रों ने कराया पंजीकरण
जॉब मेले में 1,201 छात्रों ने कराया पंजीकरण
बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पूर्वी क्षेत्र कोलकाता, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से करीम सिटी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अप्रेंटिसशिप सह जॉब मेले का शुक्रवार को समापन हो गया. केसीसी के वाणिज्य संकाय के द्वारा यह आयोजन किया गया. जॉब मेले में कुल 46 प्रतिष्ठानों ने मेले में भाग लिया, जिसमें टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स, टिम्केन इंडिया लिमिटेड, बीसीसीएल, सीएमपीडीआई, आरएसबी ट्रांसमिशन इंडिया लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड, ब्रेक्स इंडिया प्रा. लिमिटेड और टाटा ब्लूस्कोप स्टील लिमिटेड जैसे प्रसिद्ध संगठन शामिल थे. लगभग 1,201 छात्रों ने पंजीकरण कराया, और बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल से 673 छात्र संभावित नियोक्ताओं के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए. करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने प्रैक्टिकल ट्रेनिंग बोर्ड (पूर्वी क्षेत्र) और भाग लेने वाले प्रतिष्ठानों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने वाणिज्य संकाय, विशेष रूप से वाणिज्य विभागाध्यक्ष और मेले के समन्वयक डॉ एमएम नजरी का सक्रिय योगदान रहा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष और जॉब मेला के समन्वयक, डॉ एमएम नजरी ने कहा कि यह आयोजन छात्रों के लिए करियर के अवसरों को तलाशने, व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने और उद्योग पेशेवरों से जुड़ने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करता है. श्री के चंद्र मौली, सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना के तहत छात्रों और प्रतिष्ठानों को मिलने वाले लाभों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने करीम सिटी कॉलेज, झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग और झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को इस आयोजन को एक भव्य सफलता बनाने में उनके महत्वपूर्ण समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है