Loading election data...

जमशेदपुर के गालूडीह में पुराना घर तोड़ने के क्रम में दीवार से गिर कर 17 वर्षीय युवक की मौत

जमशेदपुर के गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में पीएम आवास योजना के तहत मिले आवास को बनाने के लिए पुराने मकान को गिराने के क्रम में चोटिल हुए युवक की मौत हो गयी. मृतक के पिता के मुताबिक 10 फीट ऊंची दीवार से वह गिर गया था. उस युवक के सीने में चोट लगी थी, जिसका इलाज के क्रम में मौत को गयी.

By Rahul Kumar | September 14, 2022 4:32 PM

Jamshedpur News: जमशेदपुर के गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में पुराने घर की दीवार गिराने के क्रम में उसी दीवार से दब कर 17 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पीएम आवास बनाने के लिए पुराने घर को गिराया जा रहा था. इसी क्रम में युवक 10 फीट ऊंची दीवार से गिर गया. उसकी मौत सीने में चोट लगने की वजह से हुई.

क्या है घटनाक्रम

मरने वाले युवक का नाम कृष्णा महतो है. उसके पिता लाल मोहन महतो ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह तब हुई जब वह पीएम आवास निर्माण के लिए अपने मिट्टी के पुराने घर को तोड़ रहा था. वह दीवार के ऊपर चढ़ कर साबल से दीवार गिरा रहा था कि तभी पांव फिसल जाने से वह 10 फीट नीचे गिर गया. इससे उसके सीने में चोट लगी. उस दिन वह गांव के चिकित्सकों से दवा लेकर घर पर ही रह गया. उसके पिता जमशेदपुर के एक टेंट हाउस में मजदूरी करते हैं. वह जब रात में घर लौटे तब पुत्र ने सीने में दर्द की शिकायत की तब उसे आनन-फानन में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे एमजीएम रेफर कर दिया. एमजीएम में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई.

गांव में पसरा मातम

बुधवार की सुबह एमजीएम से उसका शव गांव पहुंचा. इससे गांव में मातम पसर गया. उसकी मां, बहन और भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य सुभाष सिंह, जोड़ना पंचायत के मुखिया मंगल सिंह, पंचायत समिति सदस्य मोनी महतो समेत अनेक ग्रामीण उनके घर पर पहुंचे. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. मृतक के पिता लाल मोहन महतो ने बताया कि 2020-21 में उनके नाम से पीएम आवास स्वीकृत हुआ था. इसकी पहली किस्त 40 हजार रुपये मिला था. बताते चलें कि तीन दिन पूर्व प्रखंड कार्यालय से पीएम आवास निर्माण जल्द करने का नोटिस उसे थमा दिया गया. नोटिस मिलने के बाद वह अपने पुराने घर को तोड़ने में जुटा था,इसी दौरान उसके पुत्र की दीवार से गिरने से मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version