Jamshedpur News : टाटा स्टील यूआइएसएल के चिकित्सा शिविर में 177 लोगों ने करायी जांच
Jamshedpur News : टाटा स्टील यूआइएसएल ने पब्लिक हेल्थ सर्विसेज के सहयोग से एसएलएफ बेगुनाडीह, पोटका में सीटीओ 2 परियोजना स्थल पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.
Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूआइएसएल ने पब्लिक हेल्थ सर्विसेज के सहयोग से एसएलएफ बेगुनाडीह, पोटका में सीटीओ 2 परियोजना स्थल पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इस पहल का उद्देश्य वंचित ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, आवश्यक स्वास्थ्य जांच और दवाइयां प्रदान करना था, जिससे वंचितों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित हो सके. गौरतलब है कि टाटा स्टील पोटका के बेगुनाडीह में ही अपना कचरा निस्तारन प्लांट लगाने जा रही है. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पोटका के विधायक संजीव सरदार और टाटा स्टील यूआइएसएल के जेटीओ डीजीएम कर्नल पॉल अर्नेस्ट उपस्थित थे. उन्होंने नियमित स्वास्थ्य जांच और बेहतर जीवन स्तर के लिए सामान्य स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. शिविर में 177 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करायी. जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी दी गयी. इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर और बीएमआइ की जांच की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है